परागपुर(कांगड़ा). उद्योग, श्रम व रोजगार तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री विक्रम ठाकुर जसवां परागपुर चुनाव क्षेत्र दौरे के चौथे दिन बुधवार को ग्राम पंचायत मनियाला पहुंचे. जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़े हर्षोल्लास और ढोल-बाजे के साथ उनका स्वागत किया. स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें पगड़ी पहना कर सम्मानित किया. इस मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विक्रम ठाकुर ने कहा कि “हिमाचल प्रदेश के इतिहास में परागपुर हल्के को पहली बार कैबिनेट मंत्री मिला है, जिससे कार्यकर्ताओं के मन में उत्साह है.” उन्होंने कहा कि “अब जसवां परागपुर की तकदीर और तस्वीर दोनों बदलेगी और इसके साथ जुड़े पिछड़ेपन शब्द को विकास के जरिए हमेशा के लिए खत्म करेंगे.” उन्होंने बताया कि जल्दी ही क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रतिष्ठित कंपनियों को बुलाकर युवाओं को रोजगार दिया जाएगा.
रक्कड़ में किराये के कमरों में चल रहे सभी कार्यालयों को एक जगह करने के लिये जल्दी ही एक मिनी सचिवालय टाइप बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा. जिससे लोगों के सभी कार्य एक ही जगह हो पाएंगे. इसकी जानकारी मंत्री विक्रम ठाकुर ने दी. उन्होंने कहा कि विभागों को 90 दिन के टारगेट दिए गए हैं जिसमें सड़कों और पेयजल व्यवस्था में सुधार होगा. इस अवसर पर एसडीएम देहरा धनवीर ठाकुर, भाजपा महामंत्री रुपेंद्र सिंह डैनी, मनियाला पंचायत प्रधान अंजना देवी, महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रवीण कुमारी, भू संरक्षण अधिकारी डॉ विनय सोनी, वन मंडल अधिकारी आरपी डोगरा के साथ सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी मौजूद रहे.