बिलासपुर. ईद-उल-जुहा का त्योहार शनिवार को बिलासपुर जिला में धूमधाम से मनाया गया. मुस्लिम समाज में सुबह से ही चहल-पहल शुरू हो गई थी. एक-दूसरे को गले लगाकर लोगों ने ईद की मुबारकबाद दी. ईद पर रीति-रिवाजों के अनुसार बकरों की कुर्बानी भी दी गई. बच्चों में इस त्योहार को लेकर खास उत्साह नजर आया.
नए कपड़े पहने बच्चे खुशी से फूले नहीं समा रहे थे. शहर के रौड़ा सेक्टर स्थित जामा मस्जिद में मुस्लिम समुदाय के हजारों लोगों ने ईद की नमाज अदा की. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने लजीज व्यंजन बनाकर अपने रिश्तेदारों व सगे-संबंधियों के साथ दावतों का आयोजन किया. अन्य धर्मों के लोगों ने भी मुस्लिम भाइयों को ईद की बधाई दी. मुस्लिम भाइयों ने मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा करवाया.