कबड्डी के महाकुम्भ को शुरू होने में ज्यादा समय नही बचा है. सभी टीमों और खिलाड़ियों ने कमर कस ली है. इस सीज़न में हिमाचल के पांच और नए खिलाड़ी इस लीग में दम भरते हुए दिखेंगे.
28 जुलाई से शुरू हो रहे प्रो-कबड्डी के पांचवे संस्करण में हिमाचल के कुल 8 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए नज़र आएँगे. इन नये खिलाड़ियों के अलावा तीन खिलाड़ी पहले ही इस लीग से जुड़े हुए हैं.
पांचवे संस्करण के लिए दिल्ली में लगाई गई बोली में हिमाचल के आठ खिलाड़ियों की भी बोली लगाई गई. जिसमे सोलन के अजय ठाकुर को तमिल थालाईवास ने 69.5 लाख में खरीदा. अजय अपनी टीम में बतौर कप्तान नज़र आएँगे. इसी टीम ने ऊना के विनीत कुमार को भी 10 लाख में खरीदा.
इसके अलावा तेलगू टाइटंस नें कांगड़ा के रोहित राणा को 27 लाख में खरीदा है। ऊना के विशाल भारद्वाज को पांच लाख रूपये में खरीदा गया. वहीं मंडी जिले के महेंद्र को 20 लाख रुपये में बेंगलुरु बुल्स ने खरीदा तो दूसरी ओर यू मुंबा नें ऊना के सुरेन्द्र और सोलन के शिवओम की 6-6 लाख में बोली लगाई.
पहली बार खेल रही यूपी योद्धा ने सोलन के गुरविंद्र पर 12 लाख का दांव लगाया है. प्रो-कबड्डी के इस सीज़न का पहला मुकाबला 28 जुलाई को हैदराबाद में होगा तथा इसका समापन 28 अक्तूबर को चेन्नई में होगा.