बिलासपुर. एक ईंट शहीद के नाम महाअभियान अब बिलासपुर जिले में शुरू हो रहा है, जिसके अन्तर्गत शहीदों को सही मायनों में सम्मान दिया जाएगा. उपायुक्त बिलासपुर विवेक भाटिया ने बताया कि इस प्रयास से शहीदों और उनके परिवारों के लिए कुछ करने का मौका मिलेगा. यह सौभाग्य की बात है कि यह शहीदों को लौटाने का एक छोटा सा प्रयास है.
उन्होंने बताया कि एक “ईंट शहीद के नाम” अभियान में सबसे खास बात यह है कि राष्ट्रभक्ति के इस महायज्ञ में आप भी अपनी आहूति डाल सकते हैं और अनूठी बात यह है कि इसमें कोई भी व्यक्ति सिर्फ ईंट और सीमेंट जैसी चीजों से अपना सहयोग दे सकता है.
किसी से भी नकद राशि नहीं ली जाएगी. ईंट के साथ श्रमदान भी किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि शहीदों के नाम पर लोगों के काम आ सकने वाली चीजें निर्मित की जाएगी. जिससे न केवल युवाओं को प्रेरणा ही मिलेगी बल्कि वे भी उनके नक्शे कदम पर चलकर देश सेवा और राष्ट्रहित का काम कर सकेगें.