शिमला(रामपुर बुशहर). रामपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सीपीएस नंद लाल ने शुक्रवार को ननखड़ी तो भाजपा के प्रेम सिंह 15/20 क्षेत्र में प्रचार करने में डटे रहे.
कांग्रेस प्रत्याशी ने ननखड़ी, जवालडा, कोटला, चेबड़ी, बगलती, धनवाली, शीला, भोर्जा आदि गांव में जाकर प्रचार किया. इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सतीश वर्मा, हरदयाल ठाकुर, अंजना नेगी, दलीप सिंह, कंपा ठाकुर, धु्रव शर्मा, अंकुर शर्मा, सतपाल मेहता, उज्जवाल कश्मीरी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
वहीं दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी प्रेम सिंह धरैक ने शुक्रवार को रामपुर के 15/20 क्षेत्र की कुट, सुरू, क्याव, शमकोर व जघोरी आदि क्षेत्रों में प्रचार किया. उन्होंने ग्रामीणों से कांग्रेस सरकार द्वारा की गई अनदेखी को लेकर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को प्रदेश में लागू करने में विफल रही है.
इस मौके पर उनके साथ सुबेर चंद कश्यप, विजय शर्मा, बना देवी, कृष्णा मुखिया, सुदर्शन सहगल सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.