शिमला. आगामी हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में पारदर्शिता, उपलब्धता, समन्वय तथा बेहतर प्रबन्धन सुनिश्चित बनाने के लिये राज्य निर्वाचन विभाग ने ऐप्स का एक सेट तैयार किया है.
भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त अचल कुमार ज्योति ने आज शिमला में आयोग के अन्य सदस्यों के साथ इन ऐप्स का शुभारंभ किया. इनमें ‘हिमाचल निर्वाचन एटलस’ ऐप मतदान केन्द्रों की स्थिति, मतदान केन्द्रों का पूर्ण ब्यौरा, केन्द्र तक पहुंचने के मार्ग तथा क्षेत्र की अन्य महत्वपूर्ण विशेषताओं सहित राज्य के महत्वपूर्ण भौगोलिक स्थलों की जानकारी देगी.
प्रबंधन के लिए ‘हिमाचल चुनाव प्रबंधन प्रणाली’ एप्प
दूसरा ऐप ‘हिमाचल चुनाव प्रबंधन प्रणाली’ का प्रयोग राज्य में चुनाव प्रबंधों के लिये किया जाएगा, जिसका समन्वय मुख्य निर्वाचन अधिकारी से जिला निर्वाचन अधिकारियों तथा मतदान केन्द्रों तक होगा. पहली बार साफ्टवेयर के माध्यम से मतदान ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों को भी अन्य स्टाफ की तर्ज पर रेंडमाईजेशन(फेर-बदल) की जाएगी.
मोबाइल नंबर जोड़ेने के लिए ‘मोबाइल नंबर अपडेशन ऐप’
इसके अतिरिक्त, राज्य के प्रत्येक घर के मोबाइल नम्बर के अद्यतन के लिये ‘मोबाइल नंबर अपडेशन ऐप’ का प्रयोग किया जाएगा. इस ऐप का लिंक निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. ऑटोमेटिड रिप्लाई तथा मिस्ड कॉल की सुविधा 0177-2620551 नम्बर पर उपलब्ध होगी. उपरोक्त नम्बर पर मिस कॉल के द्वारा चुनावों से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है. कॉल का जवाब 30 मिनट के भीतर दिया जाएगा. जीआईएफ एप्प वीवीपीएटी की कार्यकारणी के बारे जानकारी उपलब्ध कराएगा.
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र राजपूत ने भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य आयुक्त तथा आयोग के अन्य सदस्यों का स्वागत करते हुए प्रदेश में आरम्भ की गई विभिन्न ऐप्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मतदाताओं को चुनावों से संबंधित जानकारी प्रदान करने के लिए प्रदेश के सभी घरों में पोस्ट कार्ड वितरित किए जाएंगे.
इस अवसर पर भारत के निर्वाचन आयुक्त ओम प्रकाश रावत तथा सुनील अरोड़ा, वरिष्ठ उप-निर्वाचन आयुक्त उमेश सिन्हा, उप-निर्वाचन आयुक्त संदीप सक्सेना तथा सुदीप जैन भी उपस्थित रहे.