कांगड़ा(बैजनाथ). 9 नवंबर को विधानसभा बैजनाथ में होने वाले मतदान के लिए निर्वाचन आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली है. विधानसभा के 105 बूथों में 28 बूथ अति संवेदनशील हैं तथा 24 बूथ संवेदनशील है.
निर्वाचन आयोग ने बैजनाथ क्षेत्र की दुर्गम घाटी बड़ा भंगाल में चुनाव करवाने के लिए हेलीकॉप्टर का प्रबंध किया है. गौरतलब है कि बड़ा भंगाल में 62 मतदाता हैं. आबादी वाले क्षेत्र से कटे हुए इस इलाके में मतदानकर्मियों को हेलीकॉप्टर से पहुंचाया जाएगा.
दूसरी तरफ, बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए सीआरपीएफ की दो कंपनियों की तैनाती की गई है. सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाल लिया है और प्रमुख बाजारों और रिहायशी इलाकों में गश्त जारी है.