नई दिल्ली. गुजरात चुनाव से पहले ईसाई समुदाय को वोट और प्रार्थना सभा के लिए चिट्ठी लिखने पर गांधीनगर के पादरी आर्चबिशप थॉमस मैक को चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है. जिला चुनाव अधिकारी ने आर्चबिशप को नोटिस भेजकर उनकी इस अपील पर सफाई मांगी है.
जिला चुनाव अधिकारी ने सफाई मांगते हुए लिखा है कि समुदाय से आपकी इस अपील को क्यों चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना जाए. दरअसल, आर्चबिशप के लेटर लिखने के बाद एक एनजीओ ने उनके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की थी, जिसके बाद आयोग ने ये नोटिस जारी किया है.
मामला तब का है जब विधानसभा चुनाव से पहले गांधीनगर के आर्चबिशप थॉमस मैकवान ने एक पत्र लिख कर ईसाई समुदाय के लोगों से देश को ‘राष्ट्रवादी ताकतों’ से बचाने का अनुरोध किया है. ऐसा कहते हुए उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा.
उन्होंने भेदभाव न करने वाले नेताओं को विधानसभा के लिए चुने जाने की अपील की. गुजरात में सिर्फ 2-3 प्रतिशत ही ईसाई हैं लेकिन अल्पंख्यक समुदाय की तरफ से इस तरह की अपीलों से अतीत में बीजेपी को ही फायदा हुआ है.