शिमला(रामपुर बुशहर). विधानसभा चुनावों को लेकर रामपुर प्रशासन ने चुनावी तैयारियों को ध्यान में रखते हुए रविवार को पीजी कॉलेज रामपुर के सभागार में पीठासीन अधिकारियों, सहायक पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारियों को पहले चरण का प्रशिक्षण दिया गया. इस प्रशिक्षण में सैकड़ों अधिकारियों ने भाग लिया.
प्रशिक्षण के दौरान तहसीलदार विपिन ठाकुर, नायब तहसीलदार वीना ठाकुर तथा इलेक्शन कानूनगो बसंत लाल ने मतदान दिवस का प्रबंधन, ईवीएम और वीवी पैट मशीन पर हैंड्स ऑन ट्रेनिंग दी. मतदान ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों के लिए विशेष सहायता केंद्र खोले जाने का ऐलान किया गया जिसमें उन्हें डाक मतपत्र के आवेदन के लिए प्रारूप 12 मुहैया करवाये गये. जिसमें सभी प्रकार के आवेदन पत्र और प्रश्नो का समाधान किया जायेगा.
इस प्रशिक्षण में सभी सेक्टर अधिकारी व सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित थे. इस मौके पर चलचित्र के माध्यम से पोलिंग बूथ स्थापित करने व वीवी पैट मशीन के उपयोग की विस्तार से जानकारी दी गयी. रिटर्निंग अधिकारी डॉ. निपुण जिंदल ने बताया की दूसरे चरण के प्रशिक्षण के लिए 2 नवंबर का दिन तय किया गया है.