शिमला. सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री विद्या स्टोक्स ने मंगलवार को जारी एक प्रेस नोट में कांग्रेस हाई कमान से अपील की है कि चुनाव में कांग्रेस का चेहरा वीरभद्र सिंह ही हों. उन्हीं के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ा जाए क्योंकि वीरभद्र सिंह का हिमाचल की राजनीति में कोई विकल्प नहीं है.
स्टोक्स ने कहा कि वर्ष 2012 में प्रदेश के विधानसभा चुनाव के दौरान जब कांग्रेस पार्टी संकट में थी, तो उन्होंने ही कांग्रेस हाई कमान को सुझाव दिया था कि वीरभद्र सिंह को चुनाव की कमान सौंपी जाए. जिसका नतीजा यह निकला कि पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार के बावजूद हिमाचल प्रदेश में वीरभद्र सिंह के अनुभव व परिश्रम के चलते कांग्रेस ने भारी जीत हासिल की.
स्टोक्स ने कहा कि चुनाव के दौरान क्षेत्रीय नेतृत्व का मजबूत होना बहुत जरूरी है. क्योंकि राज्य के लोगों के मन व दिल पर क्षेत्रीय नेतृत्व का बहुत असर पड़ता है. सिंचाई मंत्री ने कहा कि हाल ही में पंजाब में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्द्र सिंह को कांग्रेस हाई कमान ने चुनाव की कमान सौंपी थी. क्षेत्र के मजबूत नेता होने के चलते कैप्टन पंजाब में कांग्रेस को जीत दिला पाए. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव दो पार्टियों के बीच होता है और हार-जीत का अन्तर मात्र एक-दो प्रतिशत में ही रहता है. यह अन्तर एक काबिल नेता की दक्षता से ही जीत में बदला जा सकता है.