हमीरपुर. हमीरपुर निर्वाचन क्षेत्र के तहत सभी पंचायतों में वीवीपीएटी वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल(वीवीपीएटी) मशीन के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी. इसके साथ ही वीवीपैट की जागरुकता के लिए मोबाइल वैन भी विभिन्न पंचायतों में पहुंचायी जा रही है.
इस बार चुनावों की तैयारी पूरी तरह से हाईटेक तरीके से की जा रही है. देरी से पहुंचने वाला पोस्टल बैलेट का भी झंझट खत्म किया जा रहा है. पोस्टल बैलेट के लिए पहले ही प्रशासन सैनिकों को ईमेल करेगा और वापस लेटर पोस्ट के माध्यम से पहुंचायेगा, जिससे समय की बचत होगी. हमीरपुर एसडीएम अरदिंम चैधरी ने पत्रकार वार्ता में कहा कि चुनावों के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.
एसडीएम अरिंदम चैधरी ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. इस के लिए कर्मचारियों को भी आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्होने कहा कि ज्यादा से ज्यादा मतदाता अपने मत का प्रयोग करें. इसके लिए स्वीप अभियान आरंभ किया गया है.
उन्होने कहा कि बचत भवन में सेक्टर अधिकारियों के लिए भी एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया. जिसमें सेक्टर अधिकारियों को वीवीपैट मशीन की जानकारी दी गई. इसके साथ ही सेक्टर अधिकारियों की ड्यूटी के बारे में भी विस्तार से बताया ताकि चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न किया जा सके.