हमीरपुर. प्रदेश में एनजीटी के पर्यावरण बचाने की मुहिम के चलते एचआरटीसी बेडे ने कमर कस ली है. इसी के तहत हमीरपुर में दो इलेक्ट्रिक वैन मुहैया करवाई है. जहां प्रदूषण रहित होने के साथ सस्ता सफर भी लोगों को देंगी.
पहली उठाया यह कदम
हमीरपुर जिला में यह पहली बार एचआरटीसी डिपो में कदम उठाया है. जिसके चलते उत्सर्जन मुक्त और पर्यावरण के अनुकूल वाहन सडकों पर दौडेंगे. जानकारी के अनुसार एचआरटीसी डिपो हमीरपुर में दो इलेक्ट्रिक वैन शामिल हो गई हैं.
एक बार चार्ज करने पर 120 किलोमीटर का सफर, 60किमी/घंटे की रफ्तार
एक बार चार्ज करने पर इलेक्ट्रिक वैन 120 किलोमीटर तक चलेगी. यही नहीं 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से इसे सड़कों पर दौड़ाया जा सकेगा. यात्री जल्द ही कम किराए में इलेक्ट्रिक बैन में घूमने का लुप्त उठा सकेंगे. वर्कशॉप हमीरपुर में एचआरटीसी की राइड विद प्राइड वैन पहुंच गई है. वैन में न तो कल्च है और न ही डीजल व पेट्रोल का झंझट है. यह सिर्फ वैटरी चार्ज से ही स्टार्ट होगी.
वैन की सुविधा लोगों को जल्द मिलेगी
आरएम हमीरपुर अनूप राणा ने पुष्टि करते हुए कहा कि ऐसी दो गाडियां हमीरपुर पहुंच चुकी है और चालक को प्रशिक्षण देने के बाद हमीरपुर शहर में दौड़ती नजर आएंगी. इलेक्ट्रिक वैन के पहुंच जाने से अब लोगों को सस्ता सफर करने को मिलेगा और वैन की सुविधा लोगों को जल्द ही मुहैया करवाई जाएगी.
सबसे ज्यादा लाभ शहरवासियों को मिलेगा लाभ
गौरतलब है कि इलेक्ट्रिकल वैन से सबसे ज्यादा लाभ लोकल लोगों को मिलेगा और यह वाहन एनआईटीए बडू दोसडका बल्ह पक्का भरोके अलावा आसपास के दस किमी के दायरे में लोगों को सेवा देगी. यात्रियों को वैन में दस किलोमीटर का दस रुपए किराया देना होगा. यही नहीं 10 से 15 किलोमीटर किराया 15 रुपए निर्धारित किया गया है. अगर यात्री 15 किलोमीटर से अधिक सफर तय करते हैं. तो यात्रियों को 20 रुपए अदा करने होंगे. जबकि 20 किलोमीटर से अधिक सफर पर यात्री से एक रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया लिया.