सोलन(बसाल पंचायत). ग्रामीण क्षेत्रों को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए चलायी जा रही मुहिम के चलते शौचालय न बनवाने वाले परिवारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. उपायुक्त सोलन राकेश कंवर के निर्देशों के अनुसार बसाल पंचायत के तहत शौचालय न बनाने वाले 4 परिवारों के बिजली के कनेक्शन काट दिए गए हैं.
ग्राम पंचायत ने शौचालय निर्माण न करवाने वाले परिवारों को 6 महीने पहले नोटिस दिया था. इसके बावजूद इन परिवारों ने शौचालय का निर्माण नहीं करवाया. परिवार वालों के इस रवैये को देखते हुए जिला प्रशासन ने बिजली काटने का फैसला किया है.
वर्तमान में इन परिवारों के सदस्य शौचालय सुविधा न होने के कारण खुले में ही शौच जा रहे हैं. लोगों के स्वास्थ्य व क्षेत्र की सुंदरता का ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की है. पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा ग्रामीणों को खुले में शौच ना करने और तरल कचरा प्रबंधन के बारे में भी जानकारी दी जा रही है.