बिलासपुर(घुमारवीं). पुलिस थाना भराड़ी के तहत ग्राम पंचायत भपराल का एक परिवार 5 माह से अंधेरे में जीने को विवश है. हैरानी की बात यह है कि उक्त परिवार के मुखिया ने पुलिस थाना भराड़ी में भी अपनी शिकायत दर्ज करवाई तथा विद्युत विभाग को भी अपनी परेशानी से अवगत कराया. इतना ही नहीं उन्होंने स्थानीय पंचायत को भी इस समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई. लेकिन 5 महीने बीत जाने के बाद भी किसी जनप्रतिनिधि व विभाग ने पीड़ित परिवार को राहत दिलाने का प्रयास ही नहीं किया.
महज कागजों में या मौखिक रूप से ही कार्यवाही होती रही. उपरोक्त परिवार अपने ही एक भाई के घर में शरणार्थी बनकर रह रहा है. जबकि अनिल कुमार पिछले करीब 5 माह से बिजली का उपयोग न करने के बाद भी उसका बिल भरने को मजबूर है. बताते चलें कि उपरोक्त मामला ग्राम पंचायत बनी भपराल का है. जिसमें अनिल कुमार पुत्र दुर्गाराम ने कुछ समय पहले अपना मकान बनाया था तथा विद्युत विभाग को सभी दस्तावेज पूर्ण करते हुए नया कनेक्शन लगाने की गुहार लगाई थी.
विभाग ने बिजली का नया कनेक्शन भी जारी कर दिया. परंतु गांव के ही एक स्थानीय व्यक्ति ने बिजली के खंभे से उस परिवार का बिजली का कनेक्शन ही काट दिया. जिसके चलते अनि परिवार के घर में अंधेरा पसर गया.
दोबारा काट दिया कनेक्शन
विभाग द्वारा विद्युत कनेक्शन बहाल किया गया, लेकिन उपरोक्त व्यक्ति द्वारा फिर से विद्युत की तारें काट दी गई. जिसके चलते विद्युत विभाग के आला अधिकारियों ने भी पुलिस थाना भराड़ी में शिकायत दर्ज कराई. इतना ही नहीं अनिल कुमार ने स्वयं पुलिस थाना में हाजिर होकर उपरोक्त समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई. लेकिन पुलिस ने अभी तक इस बारे में कोई ठोस कार्यवाही नहीं की तथा पीड़ित परिवार किसी अन्य के घर में रहने को विवश है.
अनिल कुमार ने बताया कि वह स्वयं चेन्नई में एक निजी कंपनी में जॉब करता है तथा उसके पीछे उसकी पत्नी व उसके दो बेटे घर में रहते हैं. परंतु अंधेरा होने के कारण उन्हें अन्य परिवार के पास रहने को मजबूर होना पड़ रहा है. अनिल कुमार ने बताया कि उसका एक बेटा तीसरी में तथा दूसरा बेटा छठी कक्षा में भराड़ी में ही शिक्षा ग्रहण कर रहे है. घर में लाइट न होने से उनकी शिक्षा पर भी विपरीत असर पड़ रहा है.
उधर ग्राम पंचायत बणी भपराल प्रधान अंजू कुमारी ने बताया कि अनिल कुमार की शिकायत पंचायत में भी पहुंची है तथा उन्होंने दोनों पक्षों को बुलाकर कोई बीच का रास्ता अपनाने का आदेश भी दिया था. लेकिन अभी तक स्थिति जस की तस बनी है.
बिजली विभाग ने कराया मामला दर्ज
उधर सहायक अभियंता विद्युत होशियार सिंह ठाकुर ने बताया कि उपरोक्त परिवार द्वारा अनिल कुमार के रिहायशी मकान का कनेक्शन बार-बार काटा जा रहा है. विभाग ने उस परिवार को ऐसा न करने का निर्देश भी दिया तथा विभाग द्वारा पुलिस में भी यह मामला दर्ज करवा दिया गया है.
उधर डीएसपी घुमारवीं राजेश कुमार ने बताया कि अनिल कुमार की शिकायत पुलिस थाना भराड़ी में दर्ज कर ली गई है तथा नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जा रही है.