सोलन(धर्मपुर). विद्युत उपमंडल धर्मपुर के अन्तर्गत पड़ने वाले 33/11 केवी सबस्टेशन धर्मपुर व 33/11 केवी सबस्टेशन मंडल व 33 केवीएचटी लाईन सरकाघाट से धर्मपुर के आवश्यक रखरखाव हेतू 10 अक्तुबर को सुबह 09.30 बजे से सांय 04.30 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.
विद्युत मंडल धर्मपुर के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता ई0 एसआर गर्ग ने क्षेत्र के उपभोक्ताओं से इसमें सहयोग की अपील की और इसके लिए खेद प्रकट किया.