नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर के बंदीपोरा में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमे सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया. जबकि इस मुठभेड़ में वायुसेना के दो जवान भी शहीद हो गए हैं. वायुसेना के गरुड़ कमांडोज़ को ऑपरेशनल अनुभव के लिए कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ तैनात किया गया है.
सुरक्षाबलों को बंदीपोरा के हाजिन के परिबल गाँव में लश्कर ए तैयबा के आतंकी छुपे होने की सूचना मिली थी. जब सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ तभी गोलीबारी शुरू हो गई. आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जिसमे कई जवानों को गोलियां लगीं, जिसकी वजह से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. अभी वहां इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.
मालूम हो कि जम्मू कश्मीर में लगातार आतंकियों की ओर से घुसपैठ और साज़िशे जारी है, जिसे भारतीय सुरक्षाबल लगातार नाकाम कर रहे हैं.