मंडी(सरकाघाट). अतिक्रमण हटाने के कोर्ट के आदेशों की अनदेखी करने पर दायर याचिका की सुनवाई में वीरवार को नगर पंचायत, प्रशासनिक अधिकारी, नेशनल हाईवे, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी हाजिर हुए. सुनवाई के दौरान जहां कोर्ट ने अतिक्रमण हटाए जाने के बारे में कहा वहीं याचिकाकर्ताओं ने कोर्ट के आदेशों में कुछ आपत्ति जताई. जिस पर कोर्ट ने अगली तारीख तक आपत्तियां दर्ज करने को कहा.
कोर्ट का आदेश पूरी तरह से नहीं माना जा रहा है
प्रशासन की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता व नगर पंचायत अध्यक्ष संदीप वशिष्ट ने कहा की हम कोर्ट के फैसले पर अमल कर रहे हैं व शहर भर में जहां भी आपत्ति थी वहां से खोखे हटा लिए हैं. याचिकाकर्ताओं ने आपत्ति जताई कि कोर्ट का फैसला प्रशासन द्वारा पूरी तरह से अमल में नहीं लाया गया है. जिस पर माननीय कोर्ट ने 11 दिसंबर को याचिकाकर्ताओं को अपनी आपत्तियां दर्ज करवाने को कहा. कोर्ट द्वारा अब मामले की सुनवाई 11 दिसंबर को निर्धारित की गई है.
क्या थी आपत्तियां
याचिकाकर्ताओं को आपत्तियां थी कि खोखे तो प्रशासन ने जैसे-तैसे हटा दिए. वहीं सरकाघाट घुमारवीं हाइवे और नगर पंचायत में जो भी सड़क किनारे अवैध निर्माण हुआ है उसको हटाए जाने के बारे में लोक निर्माण विभाग व नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है. याचिकाकर्ता ने कहा कि प्रशासन बड़ी मछलियों के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हाथ लगाने से डर रहा है. जबकि कोर्ट ने अतिक्रमण हटाने को लेकर पहले ही साफ दिशानिर्देश जारी किए हुए हैं.
खोखा वालों का हर हाल में होगा पुनर्वास : पवन ठाकुर
सुंदरनगर जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं सरकाघाट कांग्रेस प्रत्याशी पवन ठाकुर ने कहा कि सरकाघाट नगर पंचायत एरिया में विस्थापित किए गए खोखाधारकों को जल्दी ही अच्छे जगह बसाया जाएगा. सरकाघाट रेहड़ी-पटरी यूनियन के सदस्यों ने वीरवार को कांग्रेस नेता से मिले. इस मौके पर खोखा-रेहड़ी यूनियन के प्रधान विनोद कुमार सहित कई खोखा वाले मौजूद थे.