नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार को यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता के बाद एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया। लेयेन यूरोपीय संघ (European Union – EU) के 27 देशों का प्रतिनिधित्व कर रहीं है। दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं आई लेयेन के साथ यूरोपीय आयोग के कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं।
कई विषयों पर हुई चर्चा
इससे पहले आज सुबह भारत और EU के वरिष्ठ अधिकारियों ने एक द्विपक्षीय बैठक की, जिसमें कनेक्टिविटी, भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे (IMEC), ग्रीन और क्लीन एनर्जी, टैलेंट और मोबिलिटी, सुरक्षा, भूमध्यसागर क्षेत्र और EU विस्तार जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।