सिरमौर (नाहन). पावंटा साहिब में शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. पावंटा साहिब के बस स्टैंड पर एक महिला के साथ पहले छेड़छाड़ की गई. विरोध करने पर उसकी चप्पलों से जमकर मारपीट की गई.
हालांकि इस दौरान वहां खड़ी महिलाओं ने उसकी मदद करने की कोशिश भी की, लेकिन अन्य लोग तमाशबीन बन महिला की पिटाई का नजारा देखते रहे.
व्यक्ति नहीं रूका और पिटाई करता रहा
दरअसल एक महिला के साथ नशे में धुत व्यक्ति ने पहले छेड़छाड़ की और जब महिला ने इसका विरोध किया, तो उल्टे व्यक्ति ने ही महिला का पिटाई कर डाली. यहीं नहीं महिला पर जमकर चप्पलें भी बरसाई. वहां मौजूद कुछ महिलाओं ने मदद करने की कोशिश की, लेकिन व्यक्ति नहीं रुका और पिटाई करता रहा.
पावंटा साहिब के बस स्टैंड पर दिनभर सैकड़ों लोगों की आवाजाही लगी रहती है. इसके अलावा वहां पर एक पुलिस कांस्टेबल भी लोगों की मदद के लिए तैनात रहता है, लेकिन जब इस महिला को सुरक्षा की आवश्यकता थी, तो न वहां लोगों को कोई शर्म आई, न ही वहां कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद मिला. मां की पिटाई होते देख मासूम बुरी तरह से रोते-बिलखते रहे. मगर किसी ने इस महिला की मदद नहीं की.
उधर पांवटा साहिब के एसएचओ जसवीर सिंह ने कहा कि कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन फिर भी वहां ड्यूटी पर मौजूद कांस्टेबल से पूछताछ की जाएगी और आरोपी की भी शिनाख्त की जाएगी.