शिमला. विधानसभा चुनाव के दौरान उम्मीदवारों को ईवीएम हैक कर चुनाव जिताने का झांसा देने वाला आरोपी 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेजा गया. आरोपी को शिमला पुलिस ने महाराष्ट्र के नादेड़ से गिरफ्तार किया. सोमवार को उसे अदालत के सामने पेश किया गया था.
पकड़े गए सचिन राठौर ने कई प्रत्याशियों से यह दावा किया था कि उनके लिए वह ईवीएम हैक कर देगा और बदले में एक-एक करोड़ रुपये की मांग रखी थी. शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की तो वह महाराष्ट्र भाग गया.
जानिये पूरी कहानी
पुलिस के अनुसार आरोपी सचिन राठौर सिविल सर्विस की तैयारी कर रहा है. आरोपी ने विधानसभा चुनाव के दौरान कई उम्मीदवारों से संपर्क किया था. उसने कई उम्मीदवारों को चुनाव में ईवीएम से छेड़छाड़ कर फायदा पहुंचाने का दावा किया था. जब इस बात का पता शिमला पुलिस को चला तो पुलिस ने उसे महाराष्ट्र से पकड़ कर शिमला ले आई. पुलिस रिमांड में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल लिया है. अब आरोपी कह रहा है कि उसके पास ईवीएम को हैक करने का कोई तरीका नहीं है.