ऊना(चिंतपूर्णी). विधानसभा क्षेत्र चिंतपूर्णी व गगरेट की ईवीएम मशीनों की सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मियों पर अपनी ड्यूटी में कोताही बरतने पर सस्पेंड कर दिया गया. दोनों पुलिसकर्मी अम्ब के महाराणा प्रताप कॉलेज में स्थापित स्ट्रांग रूम में रखी गईं ईवीएम मशीनों की सुरक्षा में तैनात थे. अब इनको पुलिस लाइन झलेड़ा में लाइन हाजिर कर दिया गया है.

दो पुलिसकर्मी रोल कॉल के वक्त गैरहाजिर
शुक्रवार रात करीब साढ़े 11 बजे पुलिस के आला अधिकारियों की एक टीम औचक निरीक्षण के लिए कॉलेज पहुंची. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात सभी को रोल कॉल के लिये बुलाया गया, जिसमें दो पुलिसकर्मी गैरहाजिर रहे. इन दोनों की ड्यूटी रात 2 बजे से शुरू होनी थी. जिस कारण दोनों लोग रेस्ट के लिए पुलिस थाना अम्ब गए हुए थे. पुलिस अधिकारियों ने गैरहाजिर होने पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड करने का आदेश दे दिये.
उपस्थित हुए मगर देर हो गई थी
बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों पुलिसकर्मी निरीक्षण के लिए आए अधिकारियों के सामने उपस्थित भी हो गए लेकिन तब तक उन पर गाज गिर चुकी थी. मामले कि पुष्टि एएसपी दिनेश कुमार ने की है. उन्होंने कहा कि औचक निरिक्षण के दौरान सभी का रोल कॉल करवाया गया. जिसमें दो पुलिसकर्मी गैरहाजिर पाए गए, जिसके चलते उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई है.