ऊना (चिंतपूर्णी विधानसभा). पूर्व विधायक बलवीर सिंह ने विधायकों को पट्टे पर भूमि देने वाले सरकार के फैसले की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि सरकार का यह फैसला केवल वर्तमान व पूर्व विधायकों की छवि को ही खराब करेगा. बुधवार को अम्ब से जारी एक प्रेस बयान में बलवीर सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार का यह फैसला उन कांग्रेसी विधायकों को ही अनुचित लाभ पहुंचाने के लिए किया गया है जिन्होंने सरकारी भूमि पर नाजायज कब्जे कर रखे हैं.
पूर्व विधायक का आरोप है कि चिंतपूर्णी के विधायक एवं वित्त आयोग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार ने भी अम्बोटा ग्राम पंचायत में सड़क के किनारे 2 कनाल 11 मरले की बहुमूल्य भूमि पर नजायज कब्जा किया हुआ है. इतना ही नहीं विधायक महोदय उपरोक्त भूमि खंड को हथियाने के लिये पिछले 5 वर्षो से एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सरकार बनाने से पहले अपने घोषणा-पत्र में प्रदेश के गरीबों तथा भूमिहीनों को 2-2 विस्वा भूमि मुहैया करवाने का वादा किया था, सरकार इस वादे को तो भूल गई बल्कि अपने विधायको को ही मालामाल करने पर तुली हुई है.
इस मौके पर उनके साथ मंडल अध्यक्ष शाम मिन्हास, जयदेव खट्टा, मुनीश शर्मा, युवा मोर्चा के अध्यक्ष संदीप शर्मा, महामंत्री सुनील ठाकुर, जगदीप सिंह लड़ी, अंकुश गौतम, नरेंद्रर लठ, आईटी विभाग संयोजक करन ठाकुर आदि उपस्थित रहे.