नई दिल्ली. प्रधानमंत्री की ओर से पूर्व कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के घर पर मीटिंग को गुजरात चुनाव में मुद्दा बनाने को लेकर राजनीति गर्मा गई है. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने इसपर कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को किसी पार्टी या प्रधानमंत्री से राष्ट्रीयता नहीं सीखनी है. पीएम मोदी हमें राष्ट्रवाद पर ज्ञान न दें. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अपनी परिपक्वता दिखाते हुए माफी मांगे.
मनमोहन सिंह ने कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आधारहीन मुद्दे की ओछी राजनीति करने से आहत हैं. इस मुद्दे को जबरन तूल दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि चुनावों में हार की आशंका को लेकर वह तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं.
उन्होंने कहा कि मोदी उद्यमपुर और गुरदासपुर में आतंकी हमला होने के बावजूद पकिस्तान गए थे. उन्हें इसपर माफी मांगनी चाहिए. पीएम मोदी के बयान के बाद कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही ओर से बयानबाजी शुरू हो गई है.