मंडी. प्रधानमंत्री की कैशलैस योजना को बढ़ावा देना पूर्व प्रिंसिपल को महंगा पड़ा. एटीएम कार्ड से खरीदारी के बाद शातिरों ने उनके खाते से अस्सी हजार रूपये उड़ा लिए. पूर्व प्रिंसिपल मधु वर्षा सरकार द्वारा कैशलैस योजना को बढ़ावा देने की पक्षधर रही हैं तथा अधिकांश खरीदारी अपने एटीएम कार्ड को स्वैप करके करती हैं. ताकि इस प्रणाली को अधिक से अधिक बढ़ावा मिले. मगर उन्हें इस प्रणाली को अपनाना महंगा पड़ गया. उन्होंने अपना एटीएम कार्ड केवल खरीदारी करने के लिए प्रयोग किया, जिसके बाद किसी शातिर ने उनको 80 हजार का चूना लगा दिया.
कार्ड भी किसी को नहीं दिया और पिन भी किसी को नहीं बताया
पुलिस में दर्ज करवाई गई रिपोर्ट के अनुसार पुरानी मंडी की पूर्व प्रिंसिपल मधु वर्षा ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ जनवरी महीने में चंडीगढ़, आगरा व जयपुर घूमने गईं थीं. अपने एटीएम कार्ड को स्वैप करके कुछ खरीदारी की मगर यह सब उन्होंने बेहद सावधानी से किया. अपना एटीएम कार्ड भी किसी को नहीं दिया और पिन भी किसी को नहीं बताया. आखिरी बार उन्होंने मंडी आकर पुरानी मंडी में अपना एटीएम प्रयोग किया. अब अचानक उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि दस दस हजार रुपए करके उसके खाते से 60 हजार रुपये निकल गए हैं. यह पैसे गौतम बुद्ध नगर यानि नोएडा से किसी ने निकाले हैं. उसने जब बैंक जाकर खाते की जांच की तो पाया कि 80 हजार रुपये उसके खाते से निकल गए हैं.
“इस शातिर चोर का पता लगाएं”
अब प्रिंसिपल हैरान है कि बिना किसी को पिन बताए या एटीएम कार्ड किसी को दिए ही उसके पैसे कैसे निकल गए. मधु वर्षा ने पुलिस अधीक्षक मंडी से आग्रह किया है कि वह इस शातिर चोर का पता लगाएं. साथ ही सरकार से भी आग्रह किया है कि यदि इतनी सावधानी के बाद भी खाते से पैसे निकाल लिए जा रहे हैं तो फिर लोग कैसे कैशलैस प्रणाली को अपनाएंगे. इसमें लोगों को सुरक्षा मिलनी चाहिए और ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि कोई भी दूसरा व्यक्ति दूसरे के खाते से पैसे न निकाल पाए. अन्यथा धीरे-धीरे लोग इस तरफ से मुंह मोड़ लेंगे.