मंडी(सरकाघाट). सीएसडी कैंटीन के पूर्व सैनिक कर्मचारियों ने ईमानदारी की मिसाल दी है. पूर्व सैनिकों ने यह भी साबित कर दिया कि अभी भी लोगों में ईमानदारी बाकी है. पूर्व सैनिकों ने दो महीने बाद महिला के गुम हुए 13 हजार रुपये वापस लौटाए हैं. जो भी इस घटना को सुन रहा है वह पूर्व सैनिकों की तारीफ करते नहीं थक रहा है.
महिला भूल गई थी कहां छोड़े पैसे
सुमना देवी बीते 8 सितंबर को सरकाघाट सीएसडी कैंटीन में समान लेने आई थी. इस दौरान उसका 13 हजार रुपयों से भरा पर्स गिर गया था. सीएसडी कैंटीन में कार्यरत कर्मचारियों ने यह पर्स मैनेजर के पास जमा करवा दिया. मैनेजर ने ना सिर्फ अपने तौर पर पर्स के मालिक की तलाश की बल्कि केंटीन में दो जगह सूचना पट पर एक पैसों से भरा पर्स मिलने की सूचना लगा दी थी. बीते बुधवार को इस सूचना को महिला के पति ने पढ़ा उसके बाद उसने प्रबंधक को अपनी पत्नी के खोए पर्स के बारे में जानकारी दी.
पूरी पहचान बताने के बाद दिए पैसे
पूरी पहचान बताने पर सीएसडी कैंटीन के मैनेजर कैप्टन जगतराम ने उस महिला को पैसों से भरा पर्स वापस लौट दिया है. सरकाघाट सीएसडी केंटीन प्रबंधक केप्टन जगत राम ठाकुर ने कहा कि जिस महिला के पैसे छूट गए थे उनको लौटा दिया गया है.