नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के साल 2018 का परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है. दोनों परीक्षाएं 6 फरवरी से शुरू होंगी.
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव नीना श्रीवास्तव ने परीक्षा परिणाम घोषित किया. उन्होंने बताया कि 1990 के बाद से पहली बार इतनी जल्दी परीक्षाएं हो रही है. हाईस्कूल की परीक्षा 22 फरवरी तक और इंटरमीडिएट की परीक्षा 10 मार्च तक चलेगी.
इस बार परीक्षा में कुल 67 लाख 29 हजार 540 परीक्षार्थी बैठेंगे. जिसमे हाईस्कूल के 37 लाख 12 हजार 508 तथा इंटरमीडिएट के 30 लाख 17 हजार 32 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे. दो पालियों में होने वाली परीक्षा की पहली पाली सुबह 7.30 से 10.45 बजे, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2 से शाम 5.15 बजे तक होगी.