शिमला. हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग ने जारी किया है कि 68 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन भरने की अन्तिम तारीख 23 अक्टूबर है.
इसके बाद चुनाव के लिए हुए सभी नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी यह प्रक्रिया नामांकन तरीख के अगले दिन यानी 24 अक्टूबर को होगी. नियम के मुताबिक, नामांकन किये हुए किसी उम्मीदवार को अपना नाम वापस लेना हो तो वह 26 अक्टूबर की शाम 3 बजे तक वापस ले सकता है.
आगे उन्होने कहा कि इसी दिन सभी पार्टियों को उनके द्वारा आरक्षित चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा. इसके बाद जिन राजनैतिक दलों को दूसरे राज्यों में मान्यता प्राप्त है, उन्हे चुनाव चिन्हों में थोड़ी रियायत दी जायेगी जिसके तहत उन्हें अपेक्षित चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएंगे और निर्दलीय उम्मीदवारों को आयोग द्वारा निर्धारित मुक्त प्रतीकों से चुनाव चिन्ह आवंटित करेगा.