बिलासपुर. सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि आज के आधुनिक सन्दर्भ में मेले में नयापन लाना अत्यंत अवश्यक है ताकि राज्य स्तरीय नवलाड़ी मेला न केवल आगंतुकों को अपनी ओर आकर्षिक करे, बल्कि लोगों के ज्ञानवर्धन और कमाई का मुख्य केन्द्र भी बने. शुक्रवार को राज्य स्तरीय नवलाड़ी मेले के प्रबन्धों को सुनिश्चित करने के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता हुए उन्होंने कहा कि मेले के दौरान लगने वाली प्रदर्शनियों में विभागों का दायित्व है कि वे अपने विभाग की योजनाओं को प्रभावी ढंग से प्रदर्शित करें.
उन्होंने स्वयं सहायता समूहों से भी आह्वान किया कि वे मेले में जैविक खेती से उत्पादित खाद्य पदार्थो को प्रदर्शित करने और बिक्री करने में प्राथमिकता दें ताकि अन्य लोगों को इस ओर अग्रसर होने का संदेश मिल सके. उन्होंने पशुपालन विभाग को परामर्श देते हुए कहा कि वे उत्तम पशुधन पालन के लिए लोगों को आकर्षित करने के साथ-साथ प्रदर्शनी के लिए अच्छी व बेहतर नस्ल के जलवायु अनुकूल पशुओं को लाने का प्रयास करें और उन के पालन के पश्चात आर्थिक दृष्टि से फायदे के लिए लोगों को जागरूक व प्रोत्साहित करना सुनिश्चित करें .
उन्होंने स्टाॅल आवंटन प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता अपनाने और सबलेटिंग सिस्टम पर कड़ी निगरानी रखने की बात कही है. मौके पर उपायुक्त एवं राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला 2018 के अध्यक्ष विवेक भाटिया ने बताया कि प्रशासन व स्थानीय लोगों के आपसी तालमेल से नलवाडी मेले के आयोजन में नयापन व भव्यता लाने के सामूहिक प्रयास किए जाएंगे.
मौके पर आईएएस राहुल कुमार, एसडीएम सदर प्रियंका वर्मा, डीएसपी सोमदत, एसीटुडीसी कवीता ठाकुर सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी व अन्य गणमान्य कर्मचारी उपस्थित रहे .