सोलन(कसौली). जिला सोलन की पर्यटन नगरी कसौली में बुधवार को फिर से एक्सपायर्ड दवाइयां मिलने के बाद सभी विभागों मे हड़कंप मच चुका है. इसी संदर्भ मे गुरुवार को विभिन्न विभागों ने अपने अपने स्तर पर कार्रवाही शुरू कर दी है.
साथ ही पुलिस ने भी इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए सम्पर्क मार्गों पर रात के समय गश्त को बढ़ा दी है और हर आने-जाने वालों पर पैनी नजर रख रही है.
दूसरी ओर जंगलों में दवाइयों की खेप मिलने और दवाइयां फेंकने से जंगलों की वन संपदा को कोई हानि न पहुंचे इसके लिए वन विभाग भी इस पर हरकत में आ गया है.
बतादें कि कसौली के हुड़ंग पंचायत के पास की 2 जगहों पर भारी तादाद में दवाइयों की खेप मिली थी. हरियाणा के करनाल में भी दवाइयों की खेप मिली थी, जिसके बाद से स्थानीय लोगों में हड़कम्प पैदा हो गया था.
क्या कह रहे है विभागीय अधिकारी
डीएसपी रमेश शर्मा ने बताया कि हमारी तरफ से दवाइयों को सीज कर प्रदूषण विभाग के हैंडओवर किया जा रहा है और पुलिस भी इस मामले को गम्भीरता से ले कर कार्रवाही कर रही है.