नई दिल्ली. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज गुरुवार से नेपाल में दो दिवसीय दौरे पर हैं. अपनी यात्रा के दौरान स्वराज सीपीएन-यूएमएल के प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री केपी ओली से भी मुलाकात करेंगी. जो इस समय नेपाल में सरकार बनाने की तैयारी में है.ओली का भारत से रिश्ता पिछले कुछ समय से तनावपूर्ण रहा है. वह सीपीएन-माओवादी के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड से भी मुलाकात करेंगी. वह राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी से भी मिलेंगी.
इस दौरे में सुषमा स्वराज नेपाल केे कई शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगी. नई वामपंथी सरकार के गठन से कुछ दिन पहले स्वराज की इस यात्रा को अहम माना जा रहा है. कुछ समय पहले हुए नेपाल चुनाव में नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एकीकृत मार्क्सवादी-लेनिनवादी) और नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के गठबंधन वाले मोर्चे को बहुमत मिला है. नेपाल में स्थानीय निकाय, प्रांतीय और संघीय चुनाव के बाद किसी वरिष्ठ भारतीय मंत्री का यह पहला नेपाल दौरा है.