नई दिल्ली. गुजरात में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है. रोज कोई न कोई नाटकीय घटना घट रही है. ऐसे ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी के इस्तीफे की खबर वायरल हो गई.
सोशल मीडिया में इस्तीफे की खबर वायरल होने के बाद भरत सिंह सोलंकी ने मीडिया से बताया कि मैंने इस्तीफा नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि मेरे दस्तखत की ज़ेरोक्स कराकर यह अफवाह फैलाई जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने के लिए बीजेपी की साजिश है.
इससे पहले भी कांग्रेस के उम्मीद्वारों की नकली सूची वायरल हुई थी. जिसमे उनके दस्तखत भी थे. नकली सूची जारी होने के बाद कांग्रेस ने उस फर्जी बताकर बीजेपी पर आरोप लगाया था.
A Fake resignation letter is going around on Social Media with my signature, claiming that I have resigned from the Presidentship of @INCGujarat. It is completely fake & I have issued no such letter. I am a loyal soldier of the party & will always remain so. 1/2
— Bharat Solanki (@BharatSolankee) November 23, 2017
इस सिलसिले में उन्होंने ट्विट कर कहा “सोशल मीडिया पर मेरे दस्तखत का नकली इस्तीफा पत्र चल रहा है, जिसमे बताया बताया गया है कि मैंने गुजरात प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. यह पूरी तरह से फर्जी है और मैंने इस तरह का कोई पत्र जारी नहीं किया. मैं पार्टी का वफादार सिपाही हूँ और रहूंगा.”