कुल्लू. पर्यटन नगरी मनाली में आने वाले पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. क्योंकि एक काले-सफेद रंग का कुत्ता पागल होकर बेलगाम हो चुका है. इस पागल कुत्ते का आंतक इस कदर बरकार है कि एक ही दिन में यह कई लोगों को लहुलूहान कर चुका है. हालांकि स्पष्ट तौर पर नहीं बताया जा सकता है, लेकिन बताया जा रहा है कि दो दर्जन से अधिक लोगों को यह कुत्ता अब तक काट चुका है.
लिहाजा लोगों में दहशत का माहौल इस कदर छाया है कि वह डंडे हाथों में लेकर निकल रहे हैं. पर्यटकों के साथ-साथ लोगों के हाथों में डंडे देखे जा रहे हैं. विशेषकर महिलाएं व बच्चे अकेले जाने से भी डर रहे हैं. वार्ड नंबर 2 में भी कुत्ते ने कई लोगों को काटा है. इंद्र कुमार जोकि उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, वर्तमान में मनाली के भजोगी में रह रहे हैं, उन्होंने बताया कि उन पर भी आज शाम कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, बच्चों में भी कुत्ते के कारण खौफ का माहौल बना हुआ है.
उधर नगर परिषद मनाली के कर्मचारी भी इस कुत्ते को ढूंढने में लगातार लगे हुए है. मगर अब तक कामयाबी हाथ नहीं लगी है.अभी भी लोगों में खौफ का माहौल बरकार है. उधर नगर परिषद पार्षद ने बताया कि नगर परिषद के कर्मचारी कुत्ते की तलाश कर रहे है. जब कुत्ते को ढूंढने भजोगी गए, तो कुत्ता ढूंगरी की तरफ भाग गया.