शिमला. सरकार की जमीन पर चर्चित हस्तियां खेल के मैदान बनवाएंगी. राज्य सरकार का खेल विभाग ’’एक खेल प्रोजेक्ट अपनों के नाम’’ से एक नई योजना लाने जा रहा है यह जानकारी लोक निर्माण एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मंडी में हिमाचल दिवस समारोह के जिला स्तरीय समारोह को संबोधित करते हुए दी. इससे पहले उन्होंने शहीद स्मारक जाकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को माल्यार्पण करके प्रणाम किया. जिला स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण करने के उपरांत परेड की सलामी भी ली.
हर ब्लॉक में खेल मैदानों का निर्माण किया जाएगा
अपने संबोधन में विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि प्रदेश के हर ब्लॉक में खेल मैदानों का निर्माण किया जाएगा. क्योंकि सरकार के पास इतने अधिक खेल मैदान बनाने के लिए पैसा नहीं है, इसलिए जिस ब्लॉक में यह खेल मैदान बनाए जाएंगे वहां पर जमीन सरकार उपलब्ध करवाएगी. मैदान का निर्माण उस क्षेत्र की चर्चित हस्ती के सहयोग से किया जाएगा. जो भी व्यक्ति इन मैदानों के निर्माण के लिए आगे आना चाहेगा उसके साथ विभाग एक एमओयू साइन करेगा. हालांकि इसमें सरकार का अंशदान भी रहेगा, लेकिन अधिकतर सहयोग व्यक्ति विशेष की तरफ से ही रहेगा.

विक्रमादित्य सिंह ने इस मौके पर अपने पिता स्व. वीरभद्र सिंह को भी याद किया. उन्होंने कहा कि मंडी के साथ उनके परिवार का विशेष नाता रहा है. उनके पिता कई बार यहां से सांसद और केंद्र में मंत्री रहे. मौजूदा समय में उनकी माता प्रतिभा सिंह यहां से सांसद हैं. मंडी के विकास में कभी भी कोई कमी नहीं रखी गई है और भविष्य में भी कोई कमी नहीं रखी जाएगी. उन्होंने लोगों से विकास के मामले में अपने सुझाव देने का आह्वान भी किया.
समारोह के अंत में उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कार भी प्रदान किए. वहीं, देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए और हिमाचल प्रदेश के इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.