हमीरपुर. गेहूं की बुआई का सीजन शुरू हो गया है, लेकिन अभी तक कृषि विभाग क्षेत्र के किसानों को गेहूं का बीज उपलब्ध करवाने में असमर्थ रहा है। इस कारण क्षेत्र के किसानों में भारी रोष है।
कृषकों का कहना है कि हर वर्ष गेहूं का बीज देरी से दिया जाता है। किसानों को गेहूं का बीज बाजार से महंगे दामों में खरीदना पड़ता है। किसानों में प्रीतम चंद, सुरजीत, रिखी राम, बलदेव, प्रीतम, मनोहर, रुलिया राम, विजय कुमार, सोहन लाल, कंचन देवी, संतोष कुमार, मोनिका देवी इत्यादि का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से ताल स्थित कृषि विभाग के कार्यालय में चक्कर काट रहे हैं, लेकिन दफ्तर में एक ही जवाब मिलता है कि अभी दो-चार दिन में बीज आने वाला है।
किसानों ने बताया कि कुछेक ने बाजार से बीज लेकर बीजना शुरू कर दिया है, लेकिन बाकी किसानों को बीज न मिलने से दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने मांग की है कि शीघ्र उन्हें बीज उपलब्ध करवाया जाए, ताकि वे समय पर बिजाई कर सकें।
कृषि विभाग के एसएमएस सतीश शर्मा का कहना है कि गेहूं के बीज की जो सप्लाई आई थी उसे किसानों को वितरित कर दिया है और बीज की डिमांड भेज दी है। एक-दो दिन में वह भी आ जाएगा और किसानों को वितरित कर दिया जाएगा। बहरहाल किसानों को एक नबंबर का टाइम दिया है।