बिलासपुर. ग्रामीण किसान जन संघर्ष समिति की पद यात्रा घुमाणी चौक से शुरू हुई. ये यात्रा महासचिव बृजलाल शर्मा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणजीत सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में शुरू हुई. इस पद यात्रा में किसानो को आ रही कई प्रकार की समस्याओं के बारे में जागरूक किया जाएगा.
महासचिव बृज लाल शर्मा ने बताया कि आवारा पशु और जंगली जानवर किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं. इसके साथ ही घुमारवी हास्पिटल में कोई विशेषज्ञ डॉक्टर न होना भी मुख्य मुद्दा है. इन सभी समस्याओ को लेकर यह पद यात्रा शुरू की गई है.
समिति के महासचिव बृजलाल शर्मा ने बताया कि इन समस्याओं को लेकर कई बार सरकार को ज्ञापन सौंपे गए हैं लेकिन प्रशासन सिर्फ आश्वासन ही देता है. किसानों की समस्याओं को सुलझाने के लिए कुछ भी नहीं किया जा रहा है.
बृजलाल ने बताया कि इस पद यात्रा में सोमवार को घुमारणी चौक से लेकर, भगेड़ होते हुए अवधाणी घाट तक पहुँची. इस बीच विभिन्न गांवो का दौरा किया गया जिसमे लोगो का भरपूर सहयोग मिल रहा है. इस पद यात्रा में पूरे विधान सभा क्षेत्र के लोगो को जागरूक किया जाएगा.