सोलन. लघु किसान मंच के बैनर तले सेकड़ों चकोताधारक (सरकारी जमीन पर खेती कर रहे किसान) अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर आए. उन्होंने प्रदेश सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसानों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से वह अपनी इस मांग के लिए लड़ रहे हैं कि जो जमीन उन्हें सरकार द्वारा दी गई है, उसे सरकार उनका पूरा मालिकाना हक दे. दो वर्ष पहले प्रदेश की ही वर्तमान सरकार ने उन्हें यह आश्वासन दिया था कि उन्हें इस जमीन का मालिकाना हक देगी. लेकिन अब सरकार इसे तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है.
इस मौके पर चकोताधारकों ने कहा कि सोलन में चकोताधारक 20 हज़ार परिवार है. प्रदेश सरकार चकोता धारकों को मालिकाना हक न देकर उन्हें अपने विरुद्ध खड़ा कर रही है. जिसका परिणाम उन्हें आने वाले चुनावों में भुगतना पड़ सकता है. वह अपना हक लेने के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे. आने वाले समय में वह उग्र प्रदर्शन करेंगे जिसकी जिम्मेवार प्रदेश सरकार की होगी.