सिरमौर. किसानों से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर आज नाहन में हिमाचल किसान सभा ने 24 घंटे का धरना शुरू कर दिया. हिमाचल किसान सभा के बैनर तले दर्जनों किसानो ने नाहन बस स्टैंड से जिला उपायुक्त कार्यालय तक रोष रैली निकाली. इसके बाद सभा के दर्जनों सदस्य डीसी कार्यालय के बाहर 24 घण्टे के धरने पर बैठ गए है.
सभा के सदस्यों ने डीसी के जरिए केंद्र व प्रदेश सरकार को 12 सूत्रीय मांगपत्र भी भेजा. किसान सभा का आरोप है कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने किसानों की लगातार अनदेखी की है. किसानों की मांगों को लेकर सरकारें बिल्कुल भी गंभीर नहीं है. हिमाचल किसान सभा के सिरमौर इकाई के जिला अध्यक्ष रमेश वर्मा ने बताया कि प्रदेश व केंद्र सरकार ने किसानों से जो भी वायदे किए थे उसे पूरा करने में सरकार पूरी तरह से नाकाम रही है.
किसानों की मांग है कि सरकार छोटे कब्जाधारी किसानों की पांच बीघा भूमि को नियमित करने के प्रस्तावित नीति को जल्द लागू करें. इनका कहना है कि सिरमौर जिला में किसान जंगली जानवरों की समस्या से जूझ रहे हैं. मगर सरकार कोई स्थाई समाधान नहीं निकाल पा रही है.
किसान सभा का कहना है की कि मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव के दौरान वायदा किया था, कि अगर सरकार सत्ता में आती है तो वह स्वामीनाथन कमीशन की सिफारिशों को क्या लागू किया जाएगा. मगर सरकार इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है. किसान सभा ने मांग की है कि सरकार लम्बे समय से चली आ रही किसानो की मांगो को तुरंत पूरा करे.