मध्यप्रदेश में तीन किसानों ने आत्महत्या कर ली है. ये तीनों आत्महत्या पिछले दो दिनों में हुईं हैं. सागर, टीकमगढ़ और बुंदेलखंड से एक-एक किसानों की मरने की बात कही जा रही है.
मरने वाले किसानों में 50 साल के लक्ष्मण सिंह भी हैं. उन्होनें साहुकार से 14.60 लाख रुपया कर्ज लिया था. वे 30 लाख रुपये का सिर्फ ब्याज भरने के बाद भी मूलधन जमा नहीं कर पाये थे. साहुकार मूलधन भी मांग रहे थे. इससे परेशान होकर लक्ष्मण सिंह आत्महत्या कर ली. मंदसौर जिले के नाहरगढ़ पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक बी एल बोरासी ने इस आत्महत्या की पुष्टि की है साथ ही जांच के बाद पूरी सच्चाई सामने की बात कही है.
बुदेलखंड इलाके में शनिवार को सागर और टीकमगढ़ जिले में दो किसानों ने आत्महत्या कर ली. सागर जिले के सेमराघाट गांव के प्रेमलाल अहिरवार (23) ने कथित तौर पर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली.
खुरई पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक जगदीश भगत ने बताया कि मृतक किसान ने निजी साहूकारों से कर्ज के एवज में अपनी 2.5 एकड़ भूमि गिरवी रखी थी. साहूकार जमीन अपने नाम पर करने के लिये किसान पर दबाव डाल रहा था.