चंबा. हिमाचल प्रदेश के कृषि मंत्री डा. राम लाल मारकण्डेय ने कहा कि भारत सरकार की प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत किसानों के खेतों तक सिंचाई योग्य पानी पहुंचाया जाएगा, ताकि पानी के अभाव में किसानों की खेतीबाड़ी प्रभावित न हो.
चंबा जिले के दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन शुक्रवार को जिला मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कृषि मंत्री डा. राम लाल मारकण्डेय ने कहा कि इस योजना की नोडल एजेंसी कृषि विभाग है तथा उन्होंने विभाग को आदेश दिए हैं कि बागवानी तथा ग्रामीण विकास विभाग के साथ सामंजस्य स्थापित करके इस दिशा में आवश्यक कदम उठाए जाएं.
हाईब्रिड बीज मुहैया होंगे
उन्होंने कहा कि चंबा जिले में आत्मा परियोजना के तहत किसानों को हाईब्रिड बीज मुहैया करवाए जाएंगे, ताकि किसान अच्छे ढंग से खेतीबाड़ी कर सकें. उन्होंने कहा कि सरकार ने यह फैसला भी किया है कि कृषि विभाग की जो कूल्हें बिजली बिल अदा न करने के कारण बंद पड़ी थी उन्हें सोलर में कन्वर्ट कर दिया गया है.
क्यू फार्म के आधार पर सब्जियों का वितरण किया जाए
मारकण्डेय ने कहा कि उन्होंने आदेश दिए हैं कि चंबा सब्जी मंडी में क्यू फार्म के आधार पर सब्जियों का वितरण किया जाए, ताकि लोगों को सस्ती दरों पर सब्जी मिले तथा किसानों को भी इसमें फायदा हो. कृषि मंत्री ने चंबा में सब्जी के कलेक्शन सेंटर खोलने की बात भी कही ताकि किसानो को उनके उत्पादों का सही मूल्य मिल सके.