नई दिल्ली. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट ने चारों आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है.
यह सुनवाई एक महीने तक फास्ट ट्रैक कोर्ट में चली, जिसके बाद शनिवार को आरोपियों को सजा सुनाई गई. भोपाल की एडिशनल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट जज की अदालत में 21 नवंबर से मामले पर प्रतिदिन सुनवाई चल रही थी. विशेष अपर सत्र न्यायाधीश सविता दुबे ने फैसला सुनाते हुए चारों आरोपियों को दोषी माना. इस मामले की सुनवाई 36 दिनों तक चली. इस दौरान 28 गवाहों के बयान दर्ज हुए.