शिलाई(सिरमौर). एक दिसंबर से पुरे प्रदेश में फास्ट टैग की सुविधा लागू होने से वाहन चालकों व मालिकों को सरकार ने बड़ी राहत दी है. वहीं सिरमोर में भी इस सुविधा को पूर्ण रूप से चालू किया गया है. चौपहिया वाहनों पर फास्ट टैग चिप लगने से बैरियर पर कोई टोलटेक्स नहीं लिया जाएगा.
बैरियर पर लगे कैमरे चिप को स्केन करते हैं और ऑटोमेटिक टोल फीस कट जाएगी. इससे जाम लगने की स्थिति में कमी आएगी और ऐसी स्थिति में जहां समय की बचत होगी, वहीं फास्ट टैग चिप गाड़ी में लगने के बाद पेट्रोल की बचत होगी, साथ ही कैशबैक की सुविधा भी मिलेगी. यह जानकारी सीधे मोबाइल पर देने की सुविधा रखी गई है. चिप लेते वक्त आपका मोबाईल रजिस्टर किया जाएगा और सारी जानकारी एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होगी.