घाटशिला(पूर्वी सिंहभूमि). गालूडीह थाना क्षेत्र के कुलियाना गांव में स्वर्णरेखा नदी के किनारे मिली युवती की लाश की शिनाख्त हो गयी है. लड़की को उसके ही पिता और भाई ने हत्या करने के बाद स्वर्णरेखा नदी में फेंक दिया था. 18 वर्षीय मृतका का नाम नियती महतो था. वह घाटशिला कॉलेज में स्नातक की छात्रा थी.
पुलिस पूछताछ में पिता जगदीश महतो और भाई राजकिशोर महतो ने पुलिस को बताया कि एक वर्ष पूर्व से नियति का खडि़या कालोनी निवासी समीर बनर्जी के पुत्र टिंकू बनर्जी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. मना करने के बाद भी वह नहीं मानी. जिसके बाद दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी.
प्रशिक्षु डीएसपी कुलदीप कुमार और थाना प्रभारी सुधांशु के अनुसार पिता जगदीश महतो लड़की की गुमशुदगी का रिपोर्ट करने आये थे, लेकिन जांच में पता पता चला कि पिता-पुत्र ने हत्या करने के बाद शव को नदी में फेक दिया था. पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है. हालांकि कथित प्रेमी टिंकू बनर्जी ने प्रेम संबध होने से इनकार किया है. उसने बताया कि नियति उसकी बड़ी बहन की सहेली थी, जिसकी वजह से वह उसके घर आया-जाया करती थी.