सोलन. सोलन में भाजपा और कांग्रेस को टिकट मिलते ही चुनावी सरगर्मियां दोगुनी हो चली हैं. कार्यकर्ताओं में थोड़े से मनमुटाव के बाद अब नया जोश दिखाई देने लगा है. दोनों ही राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता अपने अपने राजनीतिक दलों को जिताने के लिए रणनीति बनाने में जुट गए हैं.
सोलन में इस बार विधानसभा चुनाव बहुत ही रोचक होने वाले हैं. क्योंकि कांग्रेस से धनी राम शाण्डिल और राजेश कश्यप आपस में दामाद और ससुर है. मजे की बात तो यह है कि दोनों ने ही एक दूसरे की पार्टी को भी घेरना आरंभ कर दिया है.
कांग्रेस के जिला प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने बताया कि वह समय आ गया है जब जनता पर हो रहे केंद्र सरकार के अत्याचारों का जवाब कांग्रेस एक बार फिर से दे सके, इसलिए सोलन से विधायक धनीराम शांडिल 20 तारीख यानी आज अपना नामांकन भरने जायेंगे. वह यहाँ से जीत कर जीएसटी और देश में बढ़ती महंगाई दोनों का जवाब देने वाले है.