सोलन. सोलन के शिल्ली रोड पर रहने वाली नेपाली मूल की महिला ने शुक्रवार देर शाम पुलिस थाने में आकर अपने पति के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करवाई. जिसमें महिला ने आरोप लगाते हुए बयान दिया कि उसके पति ने 9 वर्षीय बच्ची के साथ कुकृत्य किया है, जिसकी जानकारी उसे बेटी ने दी है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी विनोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने सोलन अस्पताल में बच्ची का मेडिकल करवा लिया है. इसके साथ ही बच्ची को अदालत में पेश कर व्यान दर्ज करवाया है. आरोपी को शुक्रवारको अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने कहा कि पिछले शुक्रवार को देर शामसदर थाना में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को अदालत में पेश किया. अदालत से आरोपी को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर जांच शुरू कर दी गई है.