नई दिल्ली. फ़ीफ़ा अंडर-17 विश्व कप के अपने तीसरे मैच में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा. जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में घाना के साथ हुए मुकाबले में भारत को 4-0 की करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. इसी के साथ भारत का सफ़र टूर्नामेंट से ख़त्म हो गया. वहीं घाना ने इस जीत के साथ अंतिम-16 में जगह बना ली है.
हालांकि पहले हाफ़ में भारत ने अच्छा खेल दिखाया. भारत का डिफेंस आक्रामक नज़र आ रही घाना को लगातार जवाब दे रहा था. घाना ने कई मौके बनाए लेकिन भारत ने अच्छा डिफेंस करते हुए उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया.
हालांकि गेंद ज़्यादातर घाना के खिलाड़ियों के पास थी, लेकिन भारत के डिफेंस ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया. पहले हाफ़ के छठे मिनट में घाना के कप्तान ने गेंद को गोल तक पहुंचा दिया लेकिन रेफरी ने उन्हें ऑफ़ साइड करार दिया. इसके बाद बाद भारत को भी 15वें मिनट में फ्री किक मिली लेकिन भारत बढ़त बनाने में कामयाब नहीं हो सका.
मैच के 43वें मिनट में घाना के कप्तान अईया ने गोल दागकर पहले हाफ़ में अपनी टीम को बढ़त दिलाई. पहले हाफ़ के बाद घाना की टीम 1-0 से आगे थी.
दूसरे हाफ़ का खेल शुरू होते ही 52वें मिनट में फिर से घाना के कप्तान ने गोल कर टीम को 2-0 से आगे कर दिया. इसके बाद तो घाना आक्रामक नज़र आने लगी. हालाँकि 83वें मिनट में भारत की ओर से भी शॉट ऑन टारगेट लगाया गया, लेकिन वह सीधे गोलकीपर के हाथ में गया. इसके बाद 86वें और 87वें मिनट में घाना ने गोल दाग़कर भारत को मैच से बहुत दूर कर दिया.
दर्शकों ने खूब की हौसला अफज़ाई की
मैच में भारत पहले से ही बाहर हो गया था लेकिन भारतीय टीम को दर्शकों का खूब समर्थन मिला. भारतीय टीम मैच में पिछड़ रही थी उसके बावजूद भी दर्शक लगातार अपनी टीम का हौसला बढ़ा रहे थे. यहाँ तक मैच ख़त्म हो जाने के बाद भी दर्शक लगातार ताली बजाकर खिलाड़ियों की हौसला अफज़ाई कर रहे थे. भारतीय टीम ने भी मैअच के बाद दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया.