कांगड़ा(इंदौरा). एसडीएम कार्यालय की ओपनिंग से पहले कांग्रेसी, नारों के चलते आपस में ही भिड़ गये. इस कार्यक्रम को लेकर जैसे ही उपायुकत सी.पी.वर्मा सभा स्थल पर पहुंचे, वहां पर कुछ कांग्रेसियों ने राजा वीरभद्र सिंह और पूर्व मंत्री विक्रम सिहं कटोच के जिंदाबाद के नारे लगाने लगे और दूसरी ओर कुछ कांग्रेसियों ने पूर्व विधायक बोधराज जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए.
इन नारों के बीच कुछ कांग्रेसियों ने पूर्व विधायक बोध राज के नारों पर आपत्ति जाहिर की और आपस में गाली-गलौज करने लगे. पूर्व विधायक बोध राज के समर्थकों और अन्य कांग्रेसियो के बीच खींच-तान शुरू हो गयी और दोनों गुटों ने एक-दूसरे को मुक्कों से धुन डाला.
इस बीच कांग्रेस जिला अध्यक्ष कर्ण सिंह पठानियां ने लड़ाई-झगडे़ का निपटारा किया. उन्होने कहा कि एक ही पार्टी का आपस में लड़ाई झगड़ा करना ठीक बात नहीं है और जो भी हुआ गलत हुआ है.उन्होने कहा की पार्टी सर्वोपरि है और कोई भी व्यक्ति विशेष नहीं है.
वहीं पूर्व विधायक बोधराज ने रुंधे हुए स्वर में बताया कि जो आज मेरे साथ अन्य कांग्रेसियों ने यह घिनौना काम किया है, यह एक सोची समझी राजनीति चाल है. मैं राजा वीरभद्र सिंह जी का सच्चा सिपाही हूं और पार्टी की वफादारी निभाता रहूंगा.
पार्टी में चुनावों के चलते हुए टिकट मांगना ,टिकट लेना भी सभी पार्टी कार्यकर्ताओं का मौलिक अधिकार है. आज एस डी एम कार्यालय की ओपनिंग के पहले जो मेरे सहयोगीयों से बुरा भला हुआ है. इसकी पुरी रिपोर्ट अथवा शिकायत करुंगा और यही नहीं यह लोग आगे से भी मुझ पर जान लेवा हमला भी कर सकते हैं.