मंडी (जोगिंद्रनगर). आगामी विधान सभा चुनावों में कांग्रेस के भीतर टिकट की चाह में चल रही अंतर्कलह के चलते किसी भी कांग्रेस प्रत्याशी की जीत की राह आसान नज़र नहीं आ रही.
विधानसभा चुनावों के नज़दीक आते ही कांग्रेस में टिकट चाहने वालों की कतार लंबी होती जा रही है. जोगिंद्रनगर हल़के से टिकट पाने के लिए आधा दर्जन से ज्यादा कांग्रेस पदाधिकारी और नेता कतार में हैं.
अब यह भी कहा जा सकता है कि यहां पर टिकट के लिए एक अनार सौ बीमार जैसी स्थिति पैदा हो चुकी है, जो कि आगामी विधान सभा चुनावों में पार्टी की जीत के लिए घातक साबित हो सकती है.
टिकट एक, प्रत्याशी अनेक
ऐसा भी नहीं कि ऐसा पहली बार हुआ है. मौजूदा स्थिति में भी जोगिंद्रनगर कांग्रेस की स्थिति कुछ अच्छी नहीं चल रही. हालांकि इस सीट पर मुख्यमंत्री के खासमखास कहे जाने वाले यहां के पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंद्र पाल का ही कब्जा रहा है. परंतु जिला परिषद चुनावों में अपनी जीत के बाद ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जीवन ठाकुर भी कई मंचों, पार्टी के अलावा पदाधिकारियों व नेताओं के समक्ष टिकट की चाह में अपना शक्ति प्रर्दशन कर चुके हैं. वहीं टिकट के चाहने वालों ने में प्रदेश सचिव राकेश चौहान, लड-भडोल से प्रेम नाथ ठाकुर, विमला चौहान, कांग्रेस महिला नेता अंजना ठाकुर, सेवादल संगठक ठाकुर रविंद्र पाल सहित अनेकों कांग्रेस पदाधिकारियों के नाम शामिल हैं.
कांग्रेस में एकजुटता नहीं
चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के लिए सभी पदाधिकारियों व नेताओं को देना होगा साथ. पिछले विधान सभा चुनावों में भी पूर्व विधायक कांग्रेस के प्रत्याशी ठाकुर सुरेंद्र पाल ने अपनी हार के लिए जोगिंद्रनगर कांग्रेस की काली भेडों को जिम्मेवार ठहराया था. इतना ही नहीं इस बारे उन्होंने कांग्रेस हाईकमान को पत्र लिख कर उचित कार्यवाही करने की मांग भी की गई थी.
जानकारों का मानना है कि क्षेत्र में कांग्रेस की जीत का परचम तभी लहराया जा सकता है, जब कांग्रेस के सभी नेता एकजुट होकर यहां से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में एकमत हो और पार्टी की जीत के लिए काम करें. हालांकि ऐसा हो पाना टेढ़ी खीर है. अगर कांग्रेस में पिछले विधान सभा चुनावों की तरह ही गुटबाजी रहती है तो निश्चित ही यहां पर पार्टी को आगामी विधान सभा चुनावों में इसका खामियाज़ा भुगतना पड़ सकता है.
My personal suggestion is for Joginder Nagar Congress Party candidates to take tickets. Everyone will not get the ticket. Just bring the Candidates forward by consulting all together. All the other people work shoulder to shoulders. Otherwise, that day is not far away, we will get to see the situation like Haryana, Punjab, Uttarakhand. Work patiently. Everyone will get an opportunity right now for the rest of the people.