जामताड़ा. राज्य के दूसरे साइबर थाने में अबतक एफआईआर नहीं हो रही है. जामताड़ा में साइबर थाना खुलने के बावजूद यहां एफआईआर दर्ज करने संबंधित अधिसूचना जारी नहीं की गयी है. इसकी वजह से यहां एफआईआर दर्ज नहीं हो पाती है. सरकार की ओर से झारखंड में जामताड़ा समेत छह साइबर थाना खोलने की अनुमति दी गई थी. अनुमति मिलने के बाद दो सप्ताह पहले जामताड़ा में राज्य का दूसरा साइबर थाना खुला था.
डीआईजी अखिलेश कुमार झा ने दो सप्ताह पहले जामताड़ा साइबर थाना का उद्घाटन किया था. हालांकि एफआईआर दर्ज करने की अनुमति नहीं मिलने की वजह से अब भी साइबर अपराध संबंधित मामलों के एफआईआर दूसरे थानों में दर्ज हो रही हैं. बाद में मामले को जामताड़ा साइबर थाना में भेजा जाता है. जानकारों का मानना है कि इससे जांच की प्रक्रिया में देरी होने के साथ-साथ रिपोर्ट भी प्रभावित हो रही है.
साइबर नियंत्रक संवर्ग जामताड़ा के डीएसपी सुमित कुमार ने जल्द एफआईआर दर्ज करने के लिये अधिसूचना जारी करने की बात कही है. उन्होंने कहा, “अभी संबंधित थाना में ही साइबर संबंधित प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. अधिसूचना जारी होते ही इस साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज होने लगेगी. जल्द अधिसूचना जारी होगी. अधिसूचना की कमी से अपराधियों की गिरफ्तारी या फिर पुलिस की अहम कार्रवाई में कहीं कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो रही है.”