किन्नौर. रिकांगपिओ में मंगलवार की शाम उर्मिला नेगी के दो मंजिला मकान में आग लग गई. आग से मकान पूरी तरह खाक हो गया. ठंड के मौसम के लिए घर में जुटाया हुआ राशन, कपड़े आदि खाक होने से परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गया है. प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिवार को फौरी सहायता उपलब्ध कराई गई है.
मकान में शाम के वक्त अचानक आग लगी. यहां दो प्रवासी मजदूर किराए पर रहते हैं. इसके अलावा मकान में एक पशु चारा स्टोर भी है. आग तेजी से फैली और स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया मगर आग पर काबू नहीं पा सके. मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया. अनुमान लगाया गया कि आग से घर में रखा लाखों का सामान खाक हुआ है. एसडीएम कल्पा मेजर अविनेद्र कुमार ने बताया कि प्रभावित परिवार को पांच-पांच हजार रुपये की शुरुआती मदद दी गई है.