कुल्लू. कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में रात के समय दशहरा मैदान के दुकानों में आग लग गई. सामान से भरी दुकानों में आग लगता देख अन्य दुकानदारों में भी हड़कम्प मच गया. दशहरा उत्सव में दुकानें लगाने आए अन्य दुकानदारों ने इस बारे अग्निशमन विभाग को सूचित किया. गनीमत रही कि अग्निशमनकर्मी भी तुरन्त मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया. लेकिन आग के कारण करीब 4 दुकानों का रखा सामान बर्बाद हो गया.
बताया जा रहा है कि दुकानों में खाना बनाने के लिए गैस सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा था. गैस सिलेंडर से गैस लीक हुई और अचानक आग भड़क गई. जिसके चलते यह हादसा हो गया. अगर अग्निशमन विभाग के वाहन मौके पर नहीं पहुंचता तो करोड़ो रुपयों का नुकसान हो सकता था. फायर अधिकारी दुर्गा दास ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और इस हादसे में 4 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है. वही, पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.